________________
दिगम्बर जैन साधु आर्यिका शान्तिमती माताजी
13
8..."
पूर्वनाम-कलावती जन्म स्थान-लखनऊ सन् १९०२ पिता का नाम-नाथूरामजी जाति-जैसवाल दीक्षागुरु-प्राचार्य कुन्यसागरजी दीक्षा स्थल-पपौरा सन् १९७२ में।
PM
आर्यिका कृष्णामती माताजी श्री पण्डिता कृष्णाबाईजी का जन्म फाल्गुन वदी १३ वि० सं० १९५७ को पिता रामेयरलालजी गर्ग के घर माता सीतादेवी के कूख से फतेहपुर में हुआ था। जाति अग्रवाल है । साधारण शिक्षा के बाद इनका विवाह हो गया था । वैधन्य प्राप्त हो जाने के कारण प्रापने अपने जीवन लक्ष्य को बदल दिया और ज्ञानवर्द्धन के साथ धर्म और समाज सेवा का व्रत जोवन में उतारा। यापये महान् एवं सरल हृदय में बालकों को समुन्नति एवं विधवाओं असहायों के संरक्षण को बनयनी भावना रहो। परिणामतः आपने अपने सद्रव्य का उपयोग महिलाधम की स्थापना संचालन में में किया जिससे हजारों महिलाओं का कल्याण हुआ।
लाखों का दान और जिनमन्दिरों के निर्माण में भी आपका योगदान मुगों युगों तक गिरस्मरणीय रहेगा। आपने अन्त में आयिका दीक्षा लेकर समाधिमरण किया।