________________
५३२ ]
दिगम्बर जैन साधु
मुनि श्री पार्श्वसागरजी महाराज द्वारा . दीक्षित शिष्य
मुनि श्री निर्वाणसागरजी मुनि श्री उदयसागरजी क्षुल्लक श्री पदमसागरजी
मुनि श्री निर्वाणसागरजी महाराज
आपका जन्म सलाना जिला- जयपुर संवत् १६७५ में हुवा था | आपके पिता का नाम श्री केसरीमलजी : बाकलीवाल था । आपकी माताजी का नाम सुन्दरवाई था । आपका व्यापार नागपुर (महाराष्ट्र ) में था । दिनांक १-७-१९७१ को क्षुल्लक दीक्षा एवं १७-२-७२ में तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी में मुनि पार्श्वसागरजी से मुनि दीक्षा ली। आप दीक्षा लेकर अनेकों स्थानों में विहार कर धर्म प्रभावना कर रहे हैं ।
मुनि श्री उदयसागरजी महाराज
परसाद निवासी उदयलालजी का जन्म सन् १९७७ को उदयपुर जिले में हुवा था । आपके पिता का नाम कोदरलालजी तथा मां का नाम लालीवाई था । सं० २०३३ में पार्श्वसागरजी से मुनि