________________
४७० ]
दिगम्बर जैन साधु
क्षुल्लिका दर्शनमतिजी आपका जन्म पमला गोनोर म० प्र० में हुवा था । आपके पिता का नाम देवचन्दजी था। आप युवा अवस्था में संन्यास धारण कर आत्म कल्याण के मार्ग में निरत हैं । दाहोद नगर गुजरात में आ० सन्मतिसागरजी महाराज से क्षुल्लिका दीक्षा ली।
क्षुल्लिका जिनमतिजी
आपका जन्म जवलपुर में हुवा था । आपके पिता का नाम ज्वालाप्रसादजी एवं माताजी का नाम श्री कस्तूरीबाई था। आपका पूर्व नाम चेनावाई था । आ० सन्मतिसागरजी महाराज से आपने अल्लिका दीक्षा ली। आप धर्म ध्यान में लीन रहती हैं तथा आत्म साधना के पथ पर साधना कर रही हैं।
क्षुल्लिका निर्मलमति माताजी
आपका पूर्व नाम मुन्नीबाई था। आपके पिता प्रतिष्ठित व्यापारी श्री कपूरचन्दजी जैन थे। तथा माता का नाम चेनवाई था। आपने छोटी अवस्था में ही क्षुल्लिका दीक्षा धारण कर ली । दीक्षा गुरु मुनि सन्मतिसागरजी ते कटनी में संवत् २०३० में दीक्षा ली थी। दीक्षा लेने के वाद आप निरन्तर धर्म साधना में रत रही हैं।
muslmanmmmmmheliemaramanant