________________
दिगम्बर जैन साधु
[ ४७१ Rssssssssssssssssssssssssssssssssss मुनिश्री सुपार्श्वसागरजी महाराज (दक्षिण)
द्वारा दीक्षित शिष्य
मुनि श्री सुवाहुसागरजी
११%8233333333333333333333333333333
-
:
:
ne
श्री सुपार्श्वसागरजी महाराज
..
..
मुनिश्री सुबाहुसागरजी महाराज
आपका जन्म विक्रम सं० १९८६ में हुलगी ग्राम जिला वेलगांव व मैसूर प्रान्त में हुआ । आपका जन्म नाम तवनप्पा है । पिताजी का नाम बालप्पा और माताजी का नाम श्रीमती जानकीवाई है। आपकी वाल्यावस्था से ही धर्मध्यान की ओर विशेष रुचि रही है। आपके यहां परिवार में कृषि-कार्य होता है । सीमंधरसागरजी महाराज
का ग्राम भी आपके ग्राम से बहुत निकट है, आपकी उनकी .रिश्तेदारी निकट होने से उनसे धर्मोपदेश श्रवण कर आपने भी ब्रह्मचर्य व्रत लेकर गृहत्याग दिया था। वि० सं० २०१५ अगहन शुक्ला १५ को कुन्थलगिरि क्षेत्र पर मुनि श्री सुपार्श्वसागरजी से मुनि दीक्षा ग्रहण की। आप धर्मसाधन में रत हैं।