________________
दिगम्बर जैन साधु
[ ३१७
- मुनिश्री सन्मतिभूषणजी महाराज
-
-
24.
-
-
-
."
--
india
-
आपका जन्म हरियाणा प्रान्त के रोहतक जिला सोनीपत के पास हुलाहेड़ी में भादों सुदी चौदस सं० १९६४ में हुवा था । अापके पिता का नाम श्री दयाचन्दजी अग्रवाल था। आपका परिवार धर्मात्मा है । आप ७ भाई हैं । मां का स्वर्गवास छोटेपन में हो गया था, उस समय आप ४ वर्ष के थे। आपकी भुआ सुखदेई देवी थी। आपने सातों भाईयों का पालन पोषण किया । आपकी शिक्षा सामान्य ही थी। आपने हिन्दी-मुन्डी पढ़कर बही खाते के काम में अपने आपको लगा दिया । आपका समय समय पर धर्म के कार्यों में ध्यान रहता था। सभी प्रकार से सुख और
शांति होने पर भी आपको सं० २०१८ में वैराग्य हो गया तथा सर्वस्व परिवार वालों को सौंपकर ५४ वर्ष की आयु में सब परिग्रह का त्याग कर दिया । प्राचार्य श्री देशभूषणजी महाराज से सं० २०२६ में मुनि दीक्षा ली। आपका नाम सन्मतिभूषणजी रक्खा । सं० २०३६ में आपने सिद्धक्षेत्र सोनागिर पर समाधिमरण कर इस पार्थिव शरीर का त्याग किया।