________________
२६२ ]
दिगम्बर जैन साधु क्षुल्लिका यशोमतीजी
आपका जन्म सन् १९६१ में उदयपुर ( राजस्थान) । में हुवा था आपके पिता का नाम श्री जवाहरलालजी तथा माता
का नाम चम्पाबाई था । आपका पूर्व नाम सुरेखा था । शिक्षा ५ वीं तक ही रही । प्रापने छोटी अवस्था में आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत स्वीकार किया था । उदयपुर में आपने आचार्य श्री धर्मसागरजी महाराज से क्षुल्लिका दीक्षा ली। आपके बड़े भाई भी वर्तमान में मुनि सम्भवसागरजी के नाम से जाने जाते हैं। बचपन में ही घर को छोड़कर प्रात्म कल्याण के मार्ग में निरत हैं । आप प्राचार्य संघ में रहकर आत्म साधना कर रही हैं।
2
है
Durin
८
.
भुल्लिका बुद्धमतीजी
आपका जन्म वि० सं० १९६७ में गोलापुरा जाति में जबलपुर में हुआ था। आपके पिता का नाम बसोरेलाल एवं माता का नाम जमनाबाई था। पूर्व नाम कस्तूरीबाई था। आपने हिन्दी संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की। सं० १९८३ में खुरई में मुनि श्री धर्मसागरजी महाराज से क्षु० दीक्षा ग्रहण की।