________________
[ २०३
दिगम्बर जैन साधु आर्यिका सुशीलमतीजी
S
श्री १०५ आर्यिका सुशीलमतीजी का गृहस्थावस्था का नाम काशीबाई था आपका जन्म आज से लगभग अट्ठावन वर्ष पूर्व मस्तापुर में हुआ था। आपके पिता श्री मोहनलालजी थे। आप परवार जाति की भूषण हैं । आपकी लौकिक शिक्षा कक्षा १० वीं तक हुई आपके पति धर्मदासजी थे। आपने अध्यापिका का कार्य भी किया। आपके परिवार में दो देवर और एक जेठ हैं।
जब आपके नगर में मुनि-संघ आया तब आपने
शान्तिवीर नगर ' महावीरजी में श्री १०८ आचार्य शिवसागरजी से विक्रम संवत् २०२२ में आर्यिका दीक्षा ले ली । आपने संघ के साथ कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़ आदि स्थानों पर चातुर्मास किये । आपने दो रसों का भी यथावसर त्याग किया । प्राप अपने वर्ग को छलप्रपंच से निकालकर निश्छल निष्कपट बनाने में समर्थ हों यही कामना है।
xxxxxxxxxxx
Votel
P
PPROM
RRRRR
xxxxxxxxxxx