________________
प्रायिका विद्यावती माताजी
पर।
KAM
सिकन्दरपुर ( मुजफ्फरनगर ) यू० पी० में श्रेष्ठी श्री फूलचन्दजी के घर पर जन्म लिया। आपका पूर्व नाम श्री सज्जोदेवी था । आपकी जाति अग्रवाल थी। आप लौकिक शिक्षा के साथ व्याकरण न्याय, सिद्धान्त की अधिकारी साध्वी थीं।
आपने शास्त्री परीक्षा भी पास की थी। आचार्य श्री शान्तिसागरजी के उपदेश से वैराग्य हुवा तथा परिवार का मोह छोड़ करके सं० १९६० में सातवी प्रतिमा के व्रत धारण किए, सं० १९६८ में आचार्य श्री शान्तिसागरजी से दहीगांव में क्षुल्लिका दीक्षा ली। स० २००८ दहीगांव में आचार्यश्री से आर्यिका दीक्षा ली। आपने ४० चातुर्मास यत्र तत्र कर धर्म प्रभावना की । आपने सोलह कारण, कर्मदहन, दशलक्षण धर्म आदि के व्रत लेकर उपवास आदि किए। आप बड़ी ही तपस्वी साध्वी के रूप में समाज के सामने आई।
H