SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 97
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ F ९१ भगवान् महावीर स्वअन और एक पुत्री और हुई थी, जिनके नाम क्रमशः नन्दिवर्द्धन और सुदर्शना थे । महावीर स्वामी के काका का नाम सुपार्श्व था । निम्नांकित तालिका से भगवान् महावीर के कुटुम्ब का साफ साफ पता चल जायगा । सुपार्श्व नन्दिवर्द्धन वर्द्धमान सिद्धार्थ त्रिशला चेतक सुभद्रा चलना बिम्वसार چا कुणिक या अजात शत्रु सुदर्शना प्रियदर्शना उद्दिन यह तालिका श्वेताम्बर ग्रन्थों के आधार से बनाई गई है । दिगम्बर ग्रन्थों मे भगवान महावीर की पुत्री प्रियदर्शना का उल्लेख नही किया गया है । उनके ग्रन्थों में महावीर को बालब्रह्मचारी माना है। भगवान महावीर बालब्रह्मचारी थे या नही, इस विषय पर आगे विचार किया जायगा । भगवान् महावीर का जन्म कल्पसूत्र के अंतर्गत 'भगवान महाबीर' के गर्भ स्थान वदलने का वर्णन पाया जाता है। यह घटना दिगम्बर ग्रन्थो मे कही भी नहीं पाई जाती । आजकल के विद्वान् भी इस घटना को प्राय: असम्भव सी मानते हैं। लेकिन श्वेताम्बरियों के बहुत प्राचीन ग्रन्थों में इसका वर्णन पाया जाता है । इसलिये यह बात अवश्य विचारणीय है ।
SR No.010171
Book TitleBhagavana Mahavira
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraraj Bhandari
PublisherMahavir Granth Prakashan Bhanpura
Publication Year
Total Pages435
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy