________________
२४२ ]
[ भगवान महावीर
रहे थे। तीसरे उद्धरणमें बौद्ध भिक्षुओंको मौनव्रत पालन करनेकी मनाई की गई है और कहा गया है कि इस नियमका पालन तो तित्थिय' करते हैं । जैनसाधुओंके लिए मौनव्रत पालन करनेका विधान है' इस दशामें यहां भी बौद्धाचार्य 'तित्थिय' शब्दका प्रयोग प्राचीन जैनसाधुओंके लिये कर रहे है । इसके अतिरिक्त एक अन्य उल्लेख 'महावग्ग'' में इस प्रकार है:
?
Many Tittbiyas saw Mendaka the house'holder ( of Bhaddiya ) as he was coming from afar; and when they had seen him, they said to Mendaka the householder : 'whither, O honseholder, are you going ?' 'I am going, sirs, to visit the Blessed One, the Samana Gotamɛ. ' • But why, O householder, do you, being & Kiriya - Vadi, go out to visit the Blessed One, who is an Akiriya Vadi ! For O householder, the Samana Gotama, who is an Akiriya-Vâdi teaches Dhamma without the doctrine of action." Vol. 34, 12/13.
"I
इसमें कहा गया है कि तित्थियोंने मेंडक नामक गृहस्थको आते देखकर उससे पूछा कि वह कहा जारहा है ? उत्तरमें जब उसने कहा कि मैं श्रमण गौतमके पास जा रहा हूं तो उन्होंने कहा कि तू क्रियावादी होकर उनके पाम क्यों जा रहा है ? वह तो अक्रियावादी है और कर्मवादके विना ही उपदेश देता है ।
१. पू० पृ० १३५. २. Viraya Texts. S. B. E. पूर्व Vol. XIII. P. 125.