SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 177
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -और म० वुद्ध] [ १६१ 'समदा थवो य वंदण पाडिक्कमण तहेव णादव्वं । पञ्चक्खाण विसग्गो करणीयावासया छप्पि ॥२२॥ अर्थात्-(१) समता-सर्वके प्रति-सबमें समता भाव रखना, (२) स्तव-तीर्थकर भगवानका स्तवन करना, (३) वन्दना-देवशास्त्र गुरुकी वंदना करना, (४) प्रतिक्रमण-कृतपापोकी आलोचना करना, (६) प्रत्याख्यान अमुकर पदार्थोके त्याग करनेका नियम करना और (६) व्युत्सर्ग-अपनी देहसे ममता हटाकर उसे तपश्चर्या में लगाना । इस प्रकार साधुके लिये यह नित्यप्रतिके 'षडावश्यक' वताये गये है। श्रावकके लिये भी छै बातोका रोजाना करना लाजमी बतलाया गया है। जैसे कि आचार्य कहते हैं: " देवपूजागुरूपास्तिः स्वाध्यायः संयमस्तपः। दानञ्चेति गृहस्थाणां षट्कर्माणि दिनेदिने ॥" पद्मनंदिपचविंशतिका । अर्थात्-(१) जिन भगवानकी पूजा करना, उनके गुणोंको स्मरण करके । जिन प्रतिमायें ध्यानाकार होती है जिससे वे पुजारीके हृदयपर आत्मभावको अकित करनेमें सहायक है । (२) गुरुजगनिर्ग्रन्थमुनि और साधुननकी उपासना करना और उनकी शिक्षाओको ग्रहण करना । (३) संयमका अभ्यास करना जिससे मन और इंद्रियोपर अधिकार रहे, जैसे नियम करना कि मै आज नाटक देखने नहीं जाऊंगा, केवल दोवार ही भोजन करूगा, इतर फुलेल नहीं लगाऊगा इत्यादि । यह साधारण नियम है, परन्तु आत्मोनतिमें सहायक है। (४) स्वाध्याय-शास्त्रोंका अध्ययन, अध्यापन और मनन करना । ( ५ ) सामायिक अर्थात् एकान्त स्थानमें ૧૧
SR No.010165
Book TitleBhagavana Mahavira aur Mahatma Buddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages287
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy