SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 91
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ६७ ] प्राणियों के हृदयों के साथ साथ समस्त दिशाये प्रसन्न हो गई । आकाश ने बिना धुले ही निर्मलता धारण करली । उस समय देवों की की हुई मत्त भ्रमरों से व्याप्त पुष्पों की वर्षा हुई और दुदुभियों ने आकाश में गम्भीर शब्द किया ।" १ भ० महावीर के जन्म समय चौथे काल दुःखमा सुखमा में ७५ वर्ष ३ महीने अवशेष रहे थे । प्रभु का जन्माभिषेकोत्सव स्वर्ग के देवेन्द्रो ने आकर मनाया था । स्वयं नृप सिद्धार्थ ने अपने महल मे दश दिन तक उत्सव मनाये थे । खुब दीपक जलाकर रोशनी की गई थी । दान-पुण्य आदि शुभ कर्म किये गये थे और बन्दीजनों को बन्धनमुक्त किया गया था । चहुँ ओर शान्ति और आनन्द की लहर दौड़ गई थी । जैन शास्त्रों मे इन शुभ अवसरों का नामकरण 'गर्भ' और 'जन्म-कल्याणक' रूप मे हुआ है । उनमे लिखा है २ कि सौधर्म इन्द्र ने बालक प्रभु को सुमेरु पर्वत की रत्नमई पाण्डुक शिला पर ले जाकर क्षीरोदधि समुद्र के निर्मल जल से अभिषेक किया था। समस्त देव-देवाङ्गनाओं के साथ मनाया गया वह अभिषेक विशाल था । इन्द्र ने अभिषेक के उपरान्त बालक प्रभू को अनेक प्रकार के दिव्य वस्त्र और अलङ्कार पहनाये - सुगन्धित माला पहनाई, उन्हें नमस्कार किया । नम्रीभूत सुरेन्द्र ने 'वीर' यह नाम रखकर अप्सराओं के साथ समस्त रसों को दर्शाने वाला आनन्द नृत्य किया । देव असुरों ने बालक - प्रभू के दर्शन करके अपने नेत्रयुगल सफल किये । विविध शुभ लक्षणों से लक्षित आखिर उनका शरीर था । उनके सौन्दर्य पर कौन न विमोहित होता ? उनके अलौकिक ज्ञान और अतुल बल के आगे कौन न सिर नमाता ? १. मच० पृ० २४८ २. मच० पृ० २१३
SR No.010164
Book TitleBhagavana Mahavira
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Parishad Publishing House Delhi
PublisherJain Parishad Publishing House Delhi
Publication Year1951
Total Pages375
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy