________________
तृतीय अध्याय
१२६
तीनों लोकों का सार है। अतएव तु इस अजपाजप' में अपने को लगा दे । परमात्मा घट घट व्यापी है, किन्तु वह घट धन्य है. जिसमें वह प्रगट हो जाय । द्यानतराय ब्रज भाषा के पंडित थे किन्तु आपकी रचनाओं में हिन्दी की अन्य बोलियों के शवों के अतिरिक्त अरबी-फारसी के भी पाए जाते हैं। कुछ पदों पर तो पूर्ण रूप से विदेशी पदावली का प्र
'जिंदगी सहल पे नाहक धरम
जाहिर जहानायका तमासा है । कबीले के खातिर तू काम बन्द करता है। अपना मुलक छोड़ि हाथ लिया कांसा है ॥ कौड़ी - कौड़ी जोर-जोर, लाख कोरि जोरता है, काल की कुमक आए चलना न मासा है । साइत न फरामोश जिए गुसया को यही तो सुखन खूब ये ही काम खासा है |2|| धर्म दस प्र०१६)
१७
मोह मोह होत नित, सांस उसास संभार ताकी ग्रस्थ विचारिए, तीन लोक में सर । जैसा तैसी श्राप, थाप निही तजि मोह | अजपा जाप संभार, सारसुख सोहं सोहं ॥७॥
( धर्म विलास, पृ० ६५ ) ।