________________
५११
बीसवाँ सर्ग
अतएव 'वीर' ने पुनर्जन्मका प्रतिपादन निर्दोष किया । भूतातिरिक्त इस श्रात्मा को कर सिद्ध इन्हें सन्तोष दिया ।
भ्रम दूर हुवा, इससे इननेभी तो स्वीकृत मुनिधर्म किया । दसवें गणधर की पदवी पा पहिचान धर्म का मर्म लिया ।
औ' शिष्य वर्ग भी निज गुरु का अनुकरण तुरत कर धन्य हुवा । कारण कि सभी को अति अपूर्वअानन्द प्रव्रज्या-जन्य हुवा ॥
अब द्विज 'प्रभास' की भ्रान्ति व्यक्तकरते बोले मुनिपाल अहो । "क्या तुम्हें मोक्ष में शंका है ? सङ्कोच त्याग तत्काल कहो ॥"
यह सुन 'प्रभास' ने कहा-"आपने है यथार्थ ही भान किया । मेरे कहने के पूर्व अहो, मेरी शंका को जान लिया ।