________________
परम ज्योति महावीर
यह सुन कर प्रभुवर उसी समय, हित मित प्रिय स्वर में बोल चले । श्रागम के गूढ़ रहस्यों को, अति सरल कथन से खोल चले ॥
अस्तित्व तेल का ज्यों तिल से, होता तुमको प्रतिभात पृथक् । बस त्यों ही समझो वायुभूति,
है जीव पृथक् औ' गात पृथक् ।। मैं सुखी और मैं दुखी श्रादि, जो करा रहा है मान तुम्हें । यह नहीं देह का कार्य, जीवही करा रहा यह ज्ञान तुम्हें ॥
यदि तुम मानोगे जो कुछ है, वह है केवल जड़ 'भूत' यहाँ । तो कोई भी वैचित्र्य नहीं,
हो सकता है उद्भूत यहाँ ॥ कारण कि 'भूत' कुछ भी करनेमें अपने आप समर्थ नहीं । ये बिना नियोजक चेतन के, कर सकते अर्थ अनर्थ नहीं ।