________________
सोलहवाँ सर्ग
बोली कि "श्रापको हम अपने श्राने का हेतु सुनाती हैं। अतएव ध्यान से उसे सुनें, हम सब जो बात बताती हैं ।
मुनिनाथ ! श्रापके इस तप से, हैं मुदित हुये सुरनाथ वहाँ । फलरूप श्रापकी सेवा में, भेजा हम सबको साथ यहाँ ।।
जिनकी अभिलाषा से ही तप करते हैं यहाँ मुनीश सभी । जिनके पाने को योगों का साधन करते योगीश सभी ॥
जिनकी इच्छा से युद्धों में, मरते हैं वीर अनेक यहाँ जिनकी वांछा से करते हैं, पूजक प्रभु का अभिषेक यहाँ ॥
वे स्वतः श्रापके प्राप्त हुई, इससे अब हमसे स्नेह करें।
औ' देकर अपना अङ्गदान अब सफल हमारी देह करें।