________________
४०२
कुछ ठहर वहाँ भी 'कलंबुका' - को फिर वे त्रिशला - लाल गये । पुर के निवासियों पर अपनेतप का प्रभाव सा डाल गये ||
वह स्वयं प्रभावित होता, जो उनका दर्शन कर लेता था । कारण उस समय न कोई भी, उन सा उपसर्ग-विजेता था ||
कुछ भेंट चाहते देना नर, पर वे कणमात्र न लेते थे ।
निर्ग्रन्थ पूर्ण रह भवसागरमें जीवन-नौका
खेते
थे ॥
परम ज्योति महावीर
कर यथाशीघ्र निर्जरा उन्हें, कैवल्य प्राप्त कर लेना था । हो प्राप्त घातिया कर्मों कोभी तो समाप्त कर देना था ||
बस,
इसी हेतु वे समता से सह लेते सारे क्लेश सदा । श्रौ' अपने चरणों से नापा - करते प्रत्येक प्रदेश सदा ||