________________
बारहवाँ सर्ग
बोले - "जो कुछ तुम कहते हो, वह निराधार निस्सार नहीं । पर तव वियोग को सहना तो, मेरे मन को स्वीकार नहीं ||
इससे मेरा यह कहना है, तुम राज्य अभी सोत्साह करो । रह राजभवन में ही अपने, व्रत नियमों का निर्वाह करो ||
कर रहे शीघ्रता क्यों इतनी ? जब निश्चित मिलना सिद्धि तुम्हें । स्वयमेव प्राप्त हो जाना है, इस भव में मुक्ति-समृद्धि तुम्हें ॥।
श्रतएव नहीं तुम कर्मों के, क्षय करने का कुछ सोच करो । यह राज्य सम्हालो, मन में मत, किंचित् भी तो सङ्कोच करो ॥”
सुन प्रभु ने कहा- " उठायें फिर, वह ही प्राचीन प्रसङ्ग नहीं । इस राज्य - प्रलोभन का मेरेमन पर चढ़ सकता रङ्ग नहीं ||
३३१