________________
(१६) उत्तर जिसका दूसरा कोई भाग न हो सके ऐसे छोटे से
___छोटे पुद्गल को परमाणु कहते हैं। प्रश्न (५०)-स्कध किसे कहते हैं ? उत्तर-दो अथवा दो से अधिक परमाणुओं के बंध को स्कंध
कहते हैं। प्रश्न (३१)-स्पर्श की कितनी पर्याय है ? उत्तर-हल्का-भारी, ठंडा-गरम, रुखा-चिकना, कड़ा-नरम
इस प्रकार आठ पर्यायें है। प्रश्न (३२)--रस गुण की कितनी पर्यायें है ? उत्तर-खट्टा, मीठा, कड़ा , चरपरा, कषायला इस प्रकार
पाँच पर्याये हैं। प्रश्न (३३)-गंध गुण की कितनी पर्यायें है ? उत्तर - सुगंध और दुर्गध इस प्रकार दो पर्यायें हैं प्रश्न (३४)-वर्ण गुण की कितनी पर्यायें हैं ? उत्तर-काला, पीला. नीला, लाल, और सफेद इस प्रकार
पांच पर्यायें है प्रश्न (३५)-स्पर्शादि की २० पर्यायों के जानने का क्या
लाभ है ? उत्तर-- यह बीस पर्याय पुद्गल द्रव्य की हैं इनसे मेरा किसी