________________
(१११) प्रश्न । ६४)--अस्तित्व गुण किसे कहते हैं ? उत्तर जिस शक्ति के कारण द्रव्य का कभी नाश न होवे और
कभो उत्पन्न भी ना हो उसे अस्तित्व गुण कहते है। प्रम्न (६५)-अस्तित्वगुण के थोड़े में क्या २ लाभ है ? उत्तर-(१) सव द्रव्य अनादिअनन्त हैं ।
(२) सब द्रव्य अजर अमर है। (३) सात प्रकार के भयों का अभाव हो जाता है। (४) ईश्वर उत्पन्न करता है ऐसी खोटी बुद्धि का
अभाव हो जाता है। (५) ईश्वर रक्षा करता है-ऐसी खोटी बुद्धि का
अभाव हो जाता है। (६) ईश्वर नाश करता है-ऐसी खोटी बुद्धि का
अभाव हो जाता है। (७) कर्म उत्पन्न करता है - ऐसी खोटी बुद्धि का ___ अभाव हो जाता है। (८) कर्म रक्षा करता है -ऐसी खोटी बुद्धि का अभाव
हो जाता है। (६) कर्म नाश करता है-ऐसी खोटी बुद्धि का अभाव
हो जाता है। (१०) मैं दूसरो को अथवा दूसरे मुझे उत्पन्न करते हैं -
ऐसी खोटी बुद्धि का अभाव हो जाता है । (११ मैं दूसरो की अथवा दूसरे मेरी रक्षा करते हैं
ऐसी खोटी बुद्धि का अभाव हो जाता है। (१२) मैं दूसरों का अथवा दूसरे मेरा नाश करते हैं
ऐसी खोटी बुद्धि का अभाव हो जाता है। (१३) उत्पाद व्यय ध्रौव्य की सिद्ध हो जाती है।