________________
( ११० ) प्रश्न (५८)-गुण को अन्वयी क्यों कहा ? उत्तर - (१) सब गुणों का अन्वय द्रव्य एक है सब मिलकर
इकट्ठ रहते है। (२। सब अनेक होकर भी अपने को एक रुप से प्रगट
कर देते है इसलिए गुण को अन्वयी कहा है। प्रश्न (५६)-गुण को 'अर्थ' क्यों कहा? उत्तर -- (१) गुण स्वतः मिद्ध परिणामी है।
(२) उत्पाद व्यय ध्रौव्य युक्त है, इसलिए गुण को
'अर्थ' कहा है। प्रश्न (६०-छह द्रव्यो में पाया जाता है उसे क्या कहते हैं ? उत्तर-- सामान्त गुण कहते है। प्रश्न (६१)-सामान्य गुण कितने है ? उत्तर--अनेक है परन्तु उनमे मुख्य छह है । प्रश्न (६२)--जबकि सामान्य गण अनेक है तो उनमें से छह को
मुख्य क्यो कहा है ? उत्तर-यहाँ पर हमने मोक्षमार्ग की सिद्धि करनी है इसलिए
जिनके जानने से मोक्षमार्ग की सिद्धि हो और जिनको जाने बिना मोक्षमार्ग की सिद्धि ना हो उन्हीं को यहाँ मुख्य
किया है। प्रश्न (६३)--मुख्य छः सामान्त गुण कौन कौन से हैं ? उत्तर--(१) अस्तित्व गुण, (२) वस्तुत्वगुण, (३) द्रव्यत्व गुण
(४) प्रमेयत्वगण, (५) अगुरुलघुत्व गुण (६) प्रदेशत्व गुण।