________________
(१०२)
प्रश्न (१३) -- एक गुण द्रव्य के कितने भाग में है ?
उत्तर - सम्पूर्ण भाग में हैं क्योंकि गुण द्रव्य के सम्पूर्ण भाग में होता है ।
प्रश्न (१४) -- एक गुण द्रव्य के कितने प्रदेशों में है ? उत्तर -- सम्पूर्ण प्रदेशों में है ।
प्रश्न (१५) - द्रव्य के एक प्रदेश में कितने गुण हैं ? उत्तर - सम्पूर्ण गुण है ।
प्रश्न (१६) -- गुण कितने प्रकार के हैं ? उत्तर- दो प्रकार के हैं - सामान्य और विशेष ।
प्रश्न ( १७ ) - सामान्य गुण किसे कहते हैं ? उत्तर - जो सर्व द्रव्यों में हो उसे सामान्य गुण कहते हैं ।
प्रश्न (१८) - विशेष ग ुण किसे कहते है ?
उत्तर - जो सर्व द्रव्य में ना हो, किन्तु अपने अपने द्रव्य में हों, उसे विशेष गुण कहते है ।
प्रश्न (१६) - सामान्य गुणों का क्षेत्र बड़ा है या विशेष गुणो का ? उत्तर - प्रत्येक द्रव्य में सामान्य गुणों का और विशेष गुणों का क्षेत्र एक ही होता है क्योकि गुण द्रव्य के सम्पूर्ण भागों में रहता है ।
प्रश्न ( २० ) - प्रत्येक द्रव्य में रहने वाले गुणो को भिन्न भिन्न किस आधार से करोगे ?
उत्तर - प्रत्येक गुण के भिन्न भिन्न लक्षणों से पृथक करेंगे प्रश्न ( २१ ) - किस अपेक्षा से द्रव्य से गुण पृथक हैं ?
•