________________
उत्तर-(१) गुण द्रव्य के पूरे हिस्से में होता है, कम ज्यादा
में नहीं होता है। (२) जितना बड़ा द्रव्य का क्षेत्र है उतना ही बड़ा
गुण का क्षेत्र है। प्रश्न । ८)-- गुण की व्याख्या में “सम्पूर्ण अवस्थानों में" क्या
क्या सूचित करता है ? उत्तर-(१) गुण द्रव्य से कभी भी, किसी भी हालत में पृथक
नहीं होता है।
(२) द्रव्य अनादिअनन्त है तो उसके गुण भी अनादि
अनन्त हैं। प्रश्न (8)--द्रव्य पहले या गुण पहले ? उत्तर- द्रव्य और गुण दोनों अनादिअनन्त हैं पहले और
बाद का प्रश्न खोटा है। प्रश्न (१०)-द्रव्य में गुण किस प्रकार है दृष्टान्त देकर बताओ? उत्तर-(१) जैसे गुड़ में मिठास है वैसे ही द्रव्य में गुण हैं। (२) जैसे अग्नि में उष्णपना है, वैसे ही द्रव्य में
गुण हैं। (३) जैसे पानी में ठंडापना है वैसे ही द्रव्य में गुण हैं।
(४) जैसे सोने में पीलापना है वैसे ही द्रव्य में गण हैं प्रश्न (११)- द्रव्य के पूरे हिस्से में रहने वाले कौन हैं ? उत्तर-गुण हैं। प्रश्न (१२)--द्रध्य की सब हालतों में रहने वाले कौन हैं ? उत्तर-गुण हैं।