________________ ( 161 ) प्रश्न ६५–'मैने सिनेमा देखा' इस वाक्य को प्रश्न 86 के उत्तर अनुसार समझाइये? जय महावीर-जय महावीर व्याप्यव्यापक छठा अधिकार प्रश्न १-व्याप्यव्यापक किसे कहते हैं ? उत्तर-(१) जो सर्व अवस्थाओ मे रहे वह व्यापक है और एक अवस्था विशेष (उस व्यापक का) व्याप्य है। प्रश्न २-व्याप्यव्यापक के पर्यायवाची शब्द क्या-क्या हैं ? उत्तर-व्यापक-व्याप्य कहो, कर्ता-कर्म कहो, परिणामी परिणाम कहो, त्रिकाली उपादान-उपादेय कहो एक ही बात है। प्रश्न ३-द्रव्य-गुण-पर्याय में व्याप्य-व्यापक किसमें है ? उत्तर-द्रव्य और गुण व्यापक है और पर्याय व्याप्य है। प्रश्न ४-क्या व्याप्य-व्यापकपना भिन्न-भिन्न पदार्थों में होता उत्तर-बिल्कुल नही, क्योकि व्याप्य-व्यापकपना तत्स्वरूप मे ही (अभिन्न सत्तावान पदार्थो मे ही) होता है। अतस्वरूप मे (जिनकी सत्ता भिन्न-भिन्न है ऐसे पदार्थों मे) नही ही होता है। प्रश्न ५-व्याप्य-व्यापक जानने से क्या लाभ हैं ? उत्तर-सामान्य मे से विशेप आता है अर्थात् व्यापक मे से व्याप्य आता है, पर से नहीं। ऐसा जानने से ज्ञानी हो जाता है और अनादि