________________ ( 153 ) उत्तर-जीव-युद्गल का गमन होना नैमित्तिक और धर्म द्रव्य निमित्त / प्रश्न ५०-जीव-पुद्गल स्थिति करे तो निमित्त-नैमित्तिक क्या" उत्तर-जीव-पुद्गल की स्थिति होना नैमित्तिक और अधर्म द्रव्य निमित्त। प्रश्न ५१-छहो द्रव्यो को अवकाश देने मे निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-छहो द्रव्य का अपने-अपने स्थान (क्षेत्र) मे रहना नैमित्तिक और आकाश द्रव्य निमित्त / प्रश्न ५२-छहो द्रव्यो के परिणमन मे निमित्त-नैमित्तिक क्या" उत्तर-छहो द्रव्यो का परिणमन नैमित्तिक और काल द्रव्य निमित्त / प्रश्न ५३-क्षायिक सम्यग्दर्शन की प्राप्ति मे निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर क्षायिक सम्यग्दर्शन नैमित्तिक और सातो कर्म प्रकृतियो का अभाव अन्तरग निमित्त / प्रश्न ५४-रागादि का होना, इसमे निमित्त-नैमित्तिक कौन है ? उत्तर-रागादि का होना नैमित्तिक और चारित्र मोहनीय का उदय और नोकर्म निमित्त / प्रश्न ५५-छठे गुणस्थान मे निमित्त-नैमित्तिकपना क्या है ? उत्तर-(अ) शुद्ध परिणति नैमित्तिक और तीन चोकडी कर्म का अभाव निमिन तथा (आ) शुभ भाव नैमित्तिक और सज्वलन क्रोधादि. का तीव्र उदय निमित्त / / प्रश्न ५६-सातवें गुणस्थान में निमित्त-नैमित्तिक क्या है ? उत्तर-(अ) राग का अव्यक्त रूप से सदभाव नैमित्तिक और