________________
( ६८ ) उ० बिल्कुल नहीं, क्योंकि माचिस डिब्बी के पूरे भाग और सम्पूर्ण
अवस्थाओं में नहीं है। प्र० १५. द्रव्य में गुण दूध में जल की तरह है ? उ० बिल्कुल नहीं, क्योंकि दूध और जल का संयोगसंबंध है जबकि
द्रव्य गुण का नित्य तादात्म्य संबंध हैं । प्र० १६. एक गुण द्रव्य के कितने भाग में है ? उ० सम्पूर्ण भाग में । प्र० १७. गुण कितने प्रकार के हैं ? उ० सामान्य और विशेष दो प्रकार के हैं । प्र० १८. सामान्य गुण किसे कहते हैं ? उ० जो समस्त द्रव्यों में रहते हैं उन्हें सामान्य गुण कहते हैं । प्र० १६. विशेष गुण किसे कहते हैं ? उ० जो सब द्रव्यों में न रहकर अपने अपने द्रव्यों में रहते हैं उन्हे
विशेष गुण कहते हैं। प्र० २०. सामान्य गुणों का क्षेत्र बड़ा है या विशेष गुणों का ? उ० दोनों का समान क्षेत्र है क्योंकि दोनों द्रव्य के सम्पूर्ण भागो में
रहते हैं। प्र० २१. प्रत्येक द्रव्य में रहने वाले प्रत्येक गुण को भिन्न भिन्न किस
आधार से करोगे ? उ. प्रत्येक गुण के भिन्न भिन्न लक्षण से । प्र० २२. द्रव्य से गुण किस अपेक्षा पृथक है ?