________________
उ० (१) जीव, अजीव (२) रूपी, अरूपी (३) क्रियावती शक्ति भाववती शक्ति (४) बहुप्रदेशो और एक प्रदेशो (५) वैभाविक शक्ति सहित
और वैभाविक शक्ति रहित (६) जड़ और चेतन (७) एक अनेक । प्र० ६३. जीव अजीव कौन २ है ? उ० जीव मात्र जीव, बाकी अजीव है । प्र० ६४. रूपी और अरूपी कौन २ हैं ? उ० पुद्गल रूपी है बाकी अरूपी है । प्र० ६५. क्रियावती शक्ति और भाववती शक्ति वाले कौन २ है ? उ० जीव पुद्गल क्रियावती शक्ति वाले और सब द्रव्य तथा जोव पुद्गल भी भाववती शक्ति वाले हैं। ५० ६६. बहुप्रदेशी और एक प्रदेशी कौन हैं ? उ० परमाणु और काल द्रव्य एक प्रदेशी हैं बाकी बहुप्रदेशी हैं । प्र० ६७. वैभाविक शक्ति सहित और रहित कौन २ हैं ? उ० जीव और पुद्गल वैभाविक शक्ति सहित है बाकी रहित हैं। प्र० ६८. अड़ चेतन कौन २ हैं ? उ० जीव चेतन बाकी अचेतन हैं । प्र० ६६. एक और अनेक कौन २ हैं ? उ० धर्म अधर्म आकाश एकेक हैं बाकी अनेक हैं। प्र० ७०. जीव के कितने भेद हैं ? उ० संसारी और सिद्ध दो भेद हैं । प्र० ७१. जगत में क्षेत्र की अपेक्षा सबसे बड़ा द्रव्य कौन सा है ? उ० आकाश द्रव्य है ।