________________
( ५३ ) प्र० २५. भूतकाल में जितने आज तक मोक्ष गये हैं वह किस उपाय से मोक्ष गये हैं ? उ० एक मात्र गुणों के समूह अपने अभेद पिण्ड के आश्रय से ही मोक्ष गये हैं। प्र० २६. विदेह से जो जीव आजकल मोक्ष जा रहे हैं वह किस उपाय से? उ० एक मात्र गुग्गों के समूह अपने अभेद पिण्ड के आश्रय से हो मोक्ष जा रहे हैं। प्र० २७. भविष्य में जो मोक्ष जावेग, वह किस उपाय से ? उ० वह भी एक मात्र गुणों के समूह अपने अभेद पिण्ड के आश्रय से ही मोक्ष जावेंगे। प्र० २८. तो क्या तीनों काल में मोक्ष का उपाय एक ही है ? उ० भूत भविष्य वर्तमान में मोक्ष का उपाय एक ही है दूसरा नहीं। प्र० २६. तीनों कालों में मोक्ष का उपाय एक ही है ऐसा कहीं शास्त्रों में आया है ?
(१) प्रवचनसार गा) ८२, १६६, २४२ में । (२) परमात्म प्रकाश अध्याय दूसरा गा० १११, १३३ । (३) धवल भाग १३वां, पृष्ठ २८४, २८३ पर। (४) तत्वार्थ सूत्र पहिले अध्याय का पहिला सूत्र । (५) नियमसार गा० ६० कलश १२१ तथा गा० ३ तथा गाo
की टीका। (६) समयसार गा० १५६ । (६) छहढाला में तीसरी ढाल पहिला दोहा (८) रत्नकरण्ड श्रावकाचार गा० २, ३,
उo