________________
( ४५ ) प्र० २८. आकाश का लक्षण हलन चलन रहित कहें तो क्या दोष आता
उ० प्रतिव्याप्ति दोष पाता है , प्र० २६. अाकाश द्रव्य को जानने का क्या लाभ है ? उ. आकाश नाम का एक स्वतंत्र द्रव्य है। आकाश से मेरा किसो भी प्रकार का संबंध नहीं है ऐसा जानकर अपनी ओर सन्मुख होकर धर्म की प्राप्ति होना यह प्राकाश को जानने का लाभ है ।