________________
( २६ ) रथ बनाना आदि कार्यों का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उ. इन सब कार्यो का कर्ता एक मात्र आहार वर्गणा है कोई जीव और दूसरी वर्गणा नहीं है । प्र० ४६ गेहूं का आटा बाई ने पीसा है ना ? उ० गेहूं का पाटा पाहार वर्गणा ने किया है । बाई और चक्की ने नहीं। प्र. ४७. दिव्य ध्वनि का कर्ता कौन २ से भगवान हैं ? उ० दिव्यध्वनि का कर्ता भाषावर्गग्गा है कोई भगवान और कोई दूसरी वर्गणा नहीं है। प्र० ४८. मन का कर्ता संजी जीव है या असंज्ञी ? । उ० मन का कर्ता मनोवर्गणा है कोई जीव और कोई दूसरी वर्गणा नहीं । प्र० ४६. पुद्गल के सामान्य गुगण कौन कौन से हैं और कितने हैं ? उ० अस्तित्व वस्तुत्व आदि पुद्गल के गुण अनेक हैं । प्र० ५०. पुद्गल की पर्यायों के नाम बतायो ? उ० (१) शब्द (२) बन्ध (३) मूक्ष्म (४) स्यूल (५) आकार (३)खंड (७) अन्धकार (८) छाया (६) उद्योत (१०) आताप, यह सब पुद्गल को पर्याय हैं इनका कर्ता पुद्गल ही है जीव नहीं है। प्र० ५१. तुम हल्के हो या भारी ? उ० मैं तो आत्मा हूं हल्का भारी तो स्पर्श गुग की पर्याय है। प्र० ५१. अज्ञानी हल्का भारी को जानकर क्या करता है ? उ० राग द्वेष