________________
पाठ ४
पुदगल द्रत्य
प्र० १. पुद्गल किसे कहते हैं ? उ० जिसमें स्पर्श, रस, गन्ध, वर्ण पाया जाये उसे पुद्गल कहते हैं । प्र० २. पुद्गल के कितने भेद हैं ? उ० दो भेद हैं । (१) परमाणु और (२) स्कंध प्र० ३. परमाणु किसे कहते हैं ? उ० जिसका दूसरा विभाग नहीं हो सकता ऐसे सबसे छोटे पुद्गल को परमाणु कहते हैं। प्र० ४. स्कंध किसे कहते हैं । उ० दो या दो से अधिक परमाणुषों के बन्ध को स्कंध कहते हैं । प्र० ५. स्कंध के कितने भेद हैं ? उ० पाहार वगंणा, तैजस वर्गणा, भाषा वर्गणा, मनोवर्गणा, कार्मण वर्गणा इत्यादि २२ भेद हैं। प्र० ६. बंध किसे कहते हैं। उ० जिस सम्बन्ध विशेष से अनेक वस्तुओं में एकपने का ज्ञान होता है उस संबंध विशेष को बंध कहते हैं। प्र० ७. बंध की परिभाषा में क्या २ बात माई ?