________________
( १३ ) प्र० ३६. विश्व में छह द्रव्य हैं इसका निश्चय कथन क्या है ? उ० प्रत्येक द्रव्य अपने अपने क्षेत्र में है अर्थात् अपने २ द्रव्य क्षेत्र काल भाव में है यह निश्चयनय का कथन है । प्र० ४०. छह द्रव्यों के समूह को विश्व कहते हैं ऐसा कौन जानता है ? उ० ज्ञानी जानते हैं अज्ञानी नहीं । प्र० ४१. विश्व को जानने वालों को किस किस नाम से कहा जाता है ? उ० (१) जिन (२) जिनवर (३) जिनवर वृषभ । प्र० ४२. क्या द्रव्यलिंगी मुनि छह द्रव्यों को नहीं जानता ? उ० नही जानता है । देखो कलश टीका पहिला कलश । प्र० ४३. छह द्रव्यों के समूह को क्या कहते हैं ? उ० विश्व । प्र० ४४. विश्व में कितने द्रव्य हैं ? उ० जाति अपेक्षा छह द्रव्य हैं। (१) जीव (२) पुद्गल (३) धर्म (४) अधर्म (५) अाकाश (६) काल ।