________________ ( 195 ) उ० ज्ञान गुण है और मतिज्ञान ज्ञान गुण की पर्याय है / प्र. 68. क्या तुम यहाँ रेल से पाये हो ? उ० मैं अपनी क्रियावती शक्ति से पाया हूँ रेल, शरीर और धर्म द्रव्य के कारण नहीं पाया हूँ। प्र. 66. क्या रुपये का एक ही प्राकार है ? उ० नहीं ! जितने परमाणु हैं उतने प्राकार हैं / प्र. 70. गेहूँ का आटा चक्की से हरा या बाई से ? उ० किसी से भी नहीं / क्योंकि बाई और प्राटे का अत्यन्ताभाव है और गेहूं और चक्की में अन्योन्याभाव है / द्रव्यत्व गुण के कारण पर्याय बदल गई है। प्र. 71. काल द्रव्य की क्या पहिचान है ? उ० परिणमन हेतुत्व इत्यादि। प्र० 72. स्कंध होने का सच्चा कारण क्या है ? उ० उस समय की योग्यता। परमाणु की स्निग्धरू६. अवस्था . . रूप बनने में कारण है। प्र० 73. कुए से पानी खींचा ? उ० बिल्कुल गलत है / पानी अपनी क्रियावती शक्ति से प्राया है / प्र. 74. प्राहारवर्गणा तेजस, भाषा, मन और कार्मराम का क्या कारण है ?