________________ ( 162 ) उ० (1) विशेष गुणों (2) क्षेत्र (3) और संख्या अपेक्षा सम.न नहीं है / प्र० 46. किन द्रव्यों में संकोच विस्तार होता है ? उ० मात्र जीव द्रव्य में ही होता है / प्र. 47. पाठ भेद वाला कौन सा शरीर है ? उ० कार्मरण शरीर / प्र० 48. पाँचों शरीर का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उ० पाचों शरीर का कर्ता पुद्गल द्रव्य है और जीव नहीं है / प्र० 46. अविनाभाव संबंध किसे कहते हैं और उसके उदाहरण दो ? उ० एक पदार्थ के साथ दूसरे का होना अविनाभाव संबंध है। जैसे (1) जहां कार्मण शरीर होता है वहां तैजस शरीर होता ही है (2) जहाँ मतिज्ञान होता है वहां श्रुतज्ञान होता ही है (3) जहां रंग होता है वहां स्पर्श रस गंध होता ही है (4) जहां 2 ज्ञान होता है वहां सुख होता ही है। प्र. 50. अनादिअनंत एक क्षेत्र में रहने वाले कौन 2 द्रव्य हैं ? उ० धर्म, अधर्म, आकाश और काल द्रव्य हैं। प्र० 51. सब द्रव्यों के एक क्षेत्र में रहते हुए कौन सा प्रभाव है ? उ. अत्यंताभाव है। प्र. 52. तुम किस प्रपेक्षा एक हो ? उ. मैं अपने जीव द्रव्य की अपेक्षा एक हूं।