________________
पाठ १८
चार अभाव
प्र. १. अभाव किसे कहते हैं ? 30 एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में अस्तित्व न होने को प्रभाव
कहते हैं। प्र० २. प्रभाव के कितने भेद हैं ? उ० चार भेद हैं। (१) प्रागभाव (२) प्रध्वंताभाव( ३) अन्योन्या
भाव (४) अत्यन्ताभाव । प्र० ३. प्रागभाव किसे कहते हैं ? उ. वर्तमान पर्याय का पूर्व पर्याय में अभाव, सो - Iगभाव है। प्र० ४. प्रध्वंसाभाव किसे कहते हैं।
एक द्रव्य की वर्तमान पर्याय का उसी द्रव्य की आगामी
(भविष्य की) पर्याय में प्रभाव, सो प्रध्वंसाभाव है । प्र० ५. अन्योन्याभाव किसे कहते हैं ?
एक पुद्गल द्रव्य की वर्तमान पर्याय का दूसरे पुद्गल द्रव्य की वर्तमान पर्याय में जो प्रभाव, सो अन्योन्याभाव है ।
उ०
र०