________________
( १६५ ) प्र. ३६. किन २ द्रव्यों का प्राकार नहीं ह ना ? उ. ऐसा कोई भी द्रव्य नहीं है जिसका प्राकार न हो क्योंकि प्रदेशत्व
गुण प्रत्येक द्रव्य का सामान्य गुण है।
प्र० ३७. परमाणु पौर काल का प्रदेशत्व गुण कितना बड़ा है ?
एक प्रदेशी है।
प्र. ३८. . प्राकार रूपी है या प्ररूपो ? उ० पुद्गल का प्राकार रूपी हैं बाकी द्रव्यों का प्राकार प्ररूपी है । प्र० ३६. प्राकार की अपेक्षा सबसे बड़ा कौन है ?
आकाश द्रव्य है।
प्र० ४०. प्राकार की अपेक्षा सामान्य द्रव्य कोन २ हैं ?
धर्म अधर्म जीव द्रव्य का प्रसंख्यात प्रदेशी प्राकार है। ४१. जीव का प्राकार तो छोटा बड़ा होता है वह धर्म अधर्म द्रव्य
के समान कसे ? प्राकार तो एक सा हो है परन्तु नीव द्रव्य में संकोच विस्तार की शक्ति है। संकोच विस्तार होने पर भी जीव हमेशा असंख्यात प्रदेशी ही होता है ।
५० ४२. प्रदेशत्व गुण और द्रव्यत्व गुण में क्या अन्तर है ? उ. . प्रदेशत्व गुण प्राकार को बताता है और द्रव्यत्व गुण निरन्तर
परिणमन को बताता है।