________________
( १५६ )
जितना काल द्रव्य का है उतना ही काल प्रगुरुलघुत्व गुण का है क्योंकि गुरुलघुत्व गुण द्रव्य की सम्पूर्ण अवस्था त्रों में त्रिकाल पाया जाता है ।
० ३०. एक परमाणु के अगुरुलघुत्व गुण काक्षेत्र कितना बड़ा है ? एक प्रदेशी है ।
४०
० ३१. प्रकाश के प्रगुरुलघुत्व गुण का क्षेत्र कितना बड़ा है ? अनन्त प्रदेशी है ।
०
• ३२. धर्मादि द्रश्यों में भी अगुरुलघुत्व गुरण है ?
हां है, क्योंकि धर्मादि द्रव्य भी द्रव्य हैं और अगुरुलघुत्व गुण प्रत्येक द्रव्य का सामान्य गुण है इसलिये धर्मादि में भी है ।
प्र. ३३. संसार दशा में गुण कम हों, सिद्ध दगा होने पर ज्यादा हो जावें क्या ऐसा होता है ?
कभी नहीं । ( १ ) क्योंकि द्रव्य में प्रगुरुलघुत्व गुण होने से
गुणों की संख्या और शक्ति कम ज्यादा नहीं होती है ।
(२) गुरण सर्व अवस्थाओं में जितने हैं उतने ही रहते हैं ।
प्र० ३४. प्रघुरुलघुत्व गुरण क्या बताता है ? შე
यह गुण गुरुलघु भी, सदा रखता है महत्ता महा । गुण द्रव्य को पररूप, यह होने न देता है श्रहा । निज गुरण- पर्यय सर्व ही, रहते सतत् निजभाव में । कर्ता न हर्ता अन्य कोई, यो लखो स्व-स्वभाव में ।