________________
( १५० )
(३) ब्राह्मी के तेल से ज्ञान बढ़ता है - अगुरुलघुत्व गुण को नहीं माना । ज्ञान ज्ञान से बढ़ता है, तेल से नहीं तब अगुरूलघुत्व को माना है ।
(४) दूध में दही मिलाने से पूरा दही जमता है अगुरुलघुत्व गुण को नहीं माना । दूध श्रपनी योग्यता से जमता है, दही से नहीं तब गुरूलघुत्व को माना ।
(५) शास्त्र से ज्ञान होता है - अगुरुलघुत्व गुण को नहीं माना । ज्ञान ज्ञान से होता है, शास्त्र से नहीं तब प्रगुरुलघुत्व गुण को माना ।
उ.
प्र. १२. जीव पुद्गल में करता है ऐसा माने तो क्या २ दोष प्राते हैं ? (१) नीव पुद्गल का द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव पृथक २ हैं । जब द्रव्य में रहने वाले अनंत गुरण प्रापस में कुछ नहीं करते तब पृथक २ द्रव्य करें यह बात झूठी है ।
(२) ऐसी मान्यता वाले ने अगुरुलघुत्व गुरण को नहीं माना । (३) जीव अपना अस्तित्व रखता हुआ अपना प्रयोजनभूत
कार्य करता हुआ निरन्तर बदलता है तब दोनों के (जीव पुदुगल के ) प्रस्तित्व, वस्तुत्व, द्रव्यत्व गुरण को नहीं माना ।
प्र० १३. एक द्रव्य में अनंत २ गुण हैं उनका द्रव्य क्षेत्र काल एक ही है तब एक गुरण दूसरे गुरण में क्यों नहीं कर सकता ।