________________
. पाठ १३
द्रत्यत्व गुण
प्र० १. द्रव्यत्व गुण, द्रव्य है या पर्याय है ? उ० द्रव्यत्व गुण प्रत्येक द्रव्य का सामान्य गुण है। द्रव्य और
पर्याय नहीं है।
प्र. २. द्रव्यत्व किसे कहते हैं ? उ० जिस शक्ति के कारण द्रव्य की अवस्थायें निरन्तर बदलती
रहती हैं उसे द्रव्यत्व गुण कहते हैं ।
प्र० ३. द्रव्यत्व गुण क्या सूचित करता है ? उ० "निरन्तर परिणमन" को सूचित करता है ।
प्र. ४. 'निरन्तर परिणमन' से क्या तात्पर्य है ? उ० एक समय मात्र भी पर्याय नहीं रुकती है अर्थात हर समय
कार्य नया नया होना यह बताता है ।
प्र० ५. नब सब द्रव्यों में निरन्तर पर्याय होती ही रहती हैं किसी को एक समय भी रुकने का अवकाश नहीं है ऐसा वस्तु स्वरूप है तब फिर जीवों को पर का कर दू या भोगू ऐसी बुद्धि क्यों पाई जाती है ?