________________
(११७ ) प्र० ४२. प्रयोजनभूत किया को अस्तित्व गुण सिद्ध करता है ना ? उ० बिल्कुल नहीं ! प्रयोजनभूत क्रिया को वस्तुत्व गुण सिद्ध
करता है अस्तित्व गुग नहीं । प्र० ४३. ऐसे द्रव्य का नाम बतानो जिसमें अस्तित्व गुण तो हो पौर
वस्तत्व गुण ना हो ? उ० ऐसा कोई भी द्रव्य नहीं है क्योंकि वस्तुत्व गुगा सामान्य गुण
है।
प्र. ४४. मोक्ष की प्राप्ति कैमे हो ?
वस्तुत्व गुग के योग मे, हो द्रव्य में स्व-स्व क्रिया । स्वाधीन गूगा पर्याय का ही, पान द्रव्यों ने किया । सामान्य और विशेषता से, कर रहे निज काम को । यों मानकर वस्तुत्व को पायो, विमल शिवधाम को ।।