________________
( १२५ )
प्र० २८. वस्तुत्व गुण को न जानने वाले को किस की उपेक्षा और किस की अपेक्षा होती है ?
अपनी उपेक्षा औौर पर की ग्रपेक्षा रहती है ।
उ०
प्र ० २६. वस्तुत्व गुरण को जानने वाले को किसकी उपेक्षा और किसकी पेक्षा रहती है ?
अपनी अपेक्षा और पर की उपेक्षा रहती है ।
उ०
प्र० ३०. वस्तुत्व गुण कितने हैं ? जितने द्रव्य हैं एक वक्तुत्व गुण पाया जाता है ।
उ०
वस्तुत्व गुण है क्योंकि प्रत्येक द्रव्य में एक
प्र० ३१. वस्तुत्व गुरण रूपी है या अरूपी ?
उ०
दोनों हैं । पुद्गल का वस्तुत्व गुग्गा रूपी है बाकी द्रव्यों का वस्तुत्व गुरण अरूपी है ।
प्र ० ३२. वस्तुत्व गुण जड़ है या चेतन ?
उ०
उ०
दोनों हैं । जीव का वस्तुत्व गुग्गा चेतन है बाकी द्रव्यों का जड़ है
1
प्र० ३३. वस्तुत्व गुण का क्षेत्र कितना बड़ा है ?
उ०
जितना द्रव्य का क्षेत्र हैं उतना ही क्षेत्र वस्तुत्व गुण का है क्योंकि वस्तुत्व गुण द्रव्य के सम्पूर्ण भागों में होता है ।
प्र ० ३४. वस्तुत्व गुरण का काल कितना है ?
जितना द्रव्य का काल है उतना ही वस्तुत्व गुरण का काल है। क्योंकि वस्तुत्व गुण द्रव्य की सम्पूर्ण अवस्थाओं में त्रिकाल