________________
( १०४ ) (५) सर्व द्रव्य अनादि अनन्त है किसी किसी भी समय प्रभाव
नहीं होता है। (६) अपने अस्तित्व की अोर दृष्टि करके धर्म की प्राप्ति होना
यह अस्तित्व गुण को जानने का लाभ है । प्र० ७६. अस्तित्व का क्या अर्थ है ? उ० अस्ति अर्थात् होना। त्व अर्थात् पाना । होना पाना! प्र० ७७. जो है उसका नाश नहीं होता और उत्पन्न नहीं होता कैसे
जाना ? उ० अस्तित्व गुग्ण से जाना। प्र० ७६. छहों द्रव्य भूतकाल में थे, नर्तमान में हैं और भविष्य में रहेंगे
कैसे जाना? उ० अस्तित्व गुगग से जाना। प्र० ७६: मैं हूँ और जगत भी है। मैं अपने से हूँ, जगत जगत से है,
कैसे जाना ? उ० अस्तित्व गुण से जाना । प्र० ८० मुझे कोई मार जिला नहीं सकता कैसे जाना ? उ० अस्तित्व गुण से जाना ? प्र० ८१ मैं स्वतन्त्र अनादिअनन्त अपने ही कारण हूं, मेरा किसी से नाश
और उत्पत्ति नहीं होती है यह कैसे जाना ? . उ० अस्तित्व गुरण से जाना। प्र० ८२. अस्तित्व गुण का रहस्य बताने वाला कोई दोहा है ? उ० हां है