________________
४०
+
परकाया प्रवेश, एक सत्य घटना
उक्त शीर्षक का लेख, मथुरा से प्रकाशित होने वाली " अखण्ड ज्योति " पत्रिका के मई सन् १९७० के अक मे प्रकट हुआ है 1 वह यहाँ साभार उद्धत किया जाता है
'मन् १६३६ की घटना है । एक दिन पश्चिमी कमान के सैनिक कमाण्डेन्ट श्री एल० पी० फैरेल अपने सहायक अधिकारियो के साथ एक युद्ध सम्बन्धी योजना तैयार कर रहे थे । वहाँ उनका कैप लगा हुआ था । यह स्थान आसाम वर्मा की # सीमा पर था। वही पास मे एक नदी बहती थी । एकाएक वहाँ स्थित फैरेल आदि कुछ लोगो का ध्यान नदी की ओर चला गया। वे क्या देखते हैं कि- एक महा जीर्णशीर्ण शरीर का वृद्ध सन्यासी पानी मे घुसा एक शव को वाहर खीच रहा है । कमजोर शरीर होने से शव ढोने मे उसे अडचन हो रही थी । हांफता जाता था और खीचता भी । बडी कठनाई से शव किनारे आ पाया ।
C
prash
श्री फैरेल यद्यपि अँग्रेज थे पर अपनी बाल्यावस्था से ही आध्यात्मिक विषयो मे रुचि रखते थे । भारतवर्ष मे एक उच्च सैनिक अफसर नियुक्त होने के बाद तो उनके जीवन मे एक नया मोड आया । भारतीय तत्व दर्शन का उन्होने गहरा