________________
क्या चद्र सूर्य का माप छोटे योजतो से है ?
]
[ १५३
है और माधुनिक विज्ञान वालो से जो अपील की गई है, उसमे विशेष मार प्रतीत नही होता ।
"सग्रहणी सूत्र' नाम से एक ग्रथ श्वेतावरो के यहाँ से करीब ४० वर्ष पहिले प्रकाशित हुआ है ।
हमने 'जैन निवध रत्नावली' के 'उपलब्ध जैन ग्रंथो मे ज्योतिष चक्र की व्यवस्था" शीर्षक निबंध मे इस संग्रहणी सूत्र का उपयोग किया है । इसी श्वेतावरीय ग्रथ की वे प्रतिया हैं । क्षुल्लकजी ने जो अपने लेख में नमूनार्थ २ गाथायें दी है वे इसी श्वे ० o ग्रन्थ की है और उनका नवर भी मुद्रित ग्रंथ मे ठीक वही है जो अल्लकजी ने सूचित किया है ।
क्षुल्लकजी महाराज ने मूलाचार के द्वितीयभाग मे "सग्रहणी सूत्र' के छपने की बात लिखी है वह भी ठीक नही है । मूलाचार मे तो 'पर्याप्ति संग्रहणी' नाम का अतिम अधिकार है जो भिन्न है ।
श्री क्षुल्लकजी ने जो यह लिखा है कि
" आज का विज्ञान ज्योतिषियो मे उत्पन्न होने के सही तरीके को नही जानता अत राकेट मे बैठ उस ओर पहुचने मे ये विज्ञ संलग्न हैं । ज्योतिष विमान मे पहुँचने के लिए तापम बनना आवश्यक है - कहा भी है- "तावसजा जोइसिया" - गाथा नं० ११।"
आपने अच्छा तरीका बताया कि मर कर ज्योतिष मडल मे पहुँचा जाय । यह तो ज्योतिष मडल है अगर स्वर्ग भी हो तो ऐसा कौन समझदार है जो मर कर स्वर्ग देखना चाहेगा ।