SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 328
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२६] जैन दर्शन के मौलिक तत्त्व अशुद्ध वस्तु का परिहार, कायोत्सर्ग, तपस्या- ये सब पूर्वकृत पाप की विशुद्धि के हेतु हैं५८ । भगवान् ने कहा- गौतम ! विनय, (२) श्रद्धा का विनय, विनय । विनय के सात प्रकार है- ( १ ) ज्ञान का (३) चारित्र का विनय और ( ४ ) मन अप्रशस्त मन- विनय के बारह प्रकार हैं :— ( १ ) सावध, ( २ ) सक्रिय, (३) कर्कश, (४) कटुक, (५) निष्ठुर, (६) परुष, (७) श्रास्रवकर, (८) छेदकर, (६) मेदकर, (१०) परिताप कर, ( ११ ) उपद्रव कर और ( १२ ) जीव घातक । इन्हें रोकना चाहिए । प्रशस्त मन के बारह प्रकार इनके विपरीत हैं। इनका प्रयोग करना चाहिए । (५) वचन - विनय- -मन की भांति अप्रशस्त और प्रशस्त बचन के भी बारह बारह प्रकार हैं । (६) काय - विनय - प्रशस्त काय-विनय - श्रनायुक्त ( श्रसावधान ) वृत्ति से चलना, खड़ा रहना, बैठना, सोना, लांघना प्रलांघना, सब इन्द्रिय और शरीर का प्रयोग करना। यह साधक के लिए बर्जित है । प्रशस्त काय विनय - आयुक्त (सावधान) वृत्ति से चलना, यावत् शरीर प्रयोग करनायह साधक के लिए प्रयुज्यमान है। 1 (७) लोकोपचार - विनय के सात प्रकार हैं। : ( १ ) बड़ों की इच्छा का सम्मान करना, (२) बड़ों का अनुगमन करना, (३) कार्य करना, (४) कृतज्ञ बने रहना, (५) गुरु के चिन्तन की गवेषणा करना, (६) देश-काल का ज्ञान करना और (७) सर्वथा अनुकूल रहना । गौतम - भगवन् ! वैयावृत्य क्या है ? भगवान् गौतम ! वैयावृत्य का अर्थ है -- सेवा करना, संयम को अवलम्बन देना । साधक के लिए वैयावृत्य के योग्य दश श्रेणी के व्यक्ति है। (१) आचार्य, (२) उपाध्याय, (३) चैच-नयासाधक, (४) रोगी,
SR No.010093
Book TitleJain Darshan ke Maulik Tattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Chhaganlal Shastri
PublisherMotilal Bengani Charitable Trust Calcutta
Publication Year1990
Total Pages543
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy