________________
जैन दर्शन के मौलिक तत्त्व
[१११
(ङ) मनोह स्पर्श, (च) सुखित मन, (ङ) सुखित बाणी, (ज) सुखित काम |
(२) सात वेदनीय -- दुःखानुभूति के निमित्त कर्म पुद्गल ।
(क) अमनोश शब्द, ( ख ) अमनोश रूप, ( ग ) श्रमनोश गन्ध, (घ) अमनोश रस, (ङ) अमनोज्ञ स्पर्श, (च) दुःखित मन, (ख) दुःखित वाणी, ( ज ) दुःखित काय ।
४ - मोहनीय - आत्मा को मूढ़ बनाने वाले कर्म-पुद्गल ।
(क) दर्शन - मोहनीय - सम्यक दृष्टि को विकृत करने वाले कर्म-पुद्गल । ( १ ) सम्यक्व वेदनीय - श्रपशमिक और क्षायिक मम्यक दृष्टि के प्रतिबन्धक कर्म पुद्गल |
(२) मिध्यात्व वेदनीय - - सम्यक दृष्टि ( क्षायोपशमिक ) के प्रतिबन्धक कर्म-पुद्गल ।
(३) मिश्र वेदनीय-तत्त्व श्रद्धा की दोलायमान दशा उत्पन्न करने वाले कर्म-पुद्गल ।
(ख) चारित्र मोहनीय - चरित्र - विकार उत्पन्न करने वाले कर्म- पुद्गल । (१) कषाय- वेदनीय - राग द्वेष उत्पन्न करने वाले कर्म-पुद्गल । अनन्तानुबन्धी क्रोध -- पत्थर की रेखा ( स्थिरतम )
"
अनन्तानुवन्धी माया - त्रांस की जड़ ( वक्रतम )
लोभ - कृमि - रेशम ( गाढ़तम रंग )
"
अप्रत्याख्यान क्रोध - मिट्टी की रेखा
99
93
95
मान - पत्थर का खम्भा ( दृढ़तम )
""
संज्वलन क्रोध --- जल- रेखा ( अस्थिर तात्कालिक ) मान-लता का खम्भा ( लचीला )
35
در
मानहाड़ का खम्भा
माया- मेंढ़े का सींग
लोभ - कीचड़
माया- छिलते बांस की छाल ( स्वल्पतम वक्र ) लोभ-हल्दी का रंग ( तत्काल उड़ने वाला ( रंग )