SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ : २ : जैन-भक्तिके अंग १. पूजा-विधान 'पूजा' की व्युत्पत्ति और परिभाषा भाषा विज्ञानके प्रसिद्ध विद्वान् डॉ० सुनीतिकुमार चाटुर्ज्याने 'पूजा' शब्दकी द्राविड़ उत्पत्ति स्वीकार करते हुए लिखा है, "पूजामें पुष्पोंका चढ़ाया जाना अत्यावश्यक है, यह पुष्पकर्म कहलाता है । इसी आधारपर पूजाकी व्याख्या करते हुए 'मार्क कालिन्स' ने उसे द्राविड़ शब्द घोषित किया है, जो पू और गे से मिलकर बना है । 'पू' का अर्थ है पुष्प और 'गे' का तात्पर्य है करना, इस भाँति 'पूगे' का मिला हुआ अर्थ निकला 'पुष्पकर्म', अर्थात् फूलों का चढ़ाना। इसी 'पूगे' से पूजा शब्द बना है । जार्ल कार्पेण्टियर के अनुसार 'पूजा' शब्द 'पुसु' या 'पुचु' द्राविड़ धातुसे बना है, जिसका अर्थ है चुपड़ना, अर्थात् चन्दन या सिन्दूर से पोतना अथवा रुधिरसे रंगना | पूर्व समयमें पूजाका यह ही ढंग था ।" अभिधान राजेन्द्र कोशमें 'पूजा' शब्द 'पूज' धातुसे माना गया है । यह 'पूज' ही 'गुरोश्च हल : ' के द्वारा दीर्घ होकर पूजाका रूप धारण कर लेती है । 'पूज' १. In Puja flowers are essential, it was so to say, Pushpa - karma, Now on this basis the word Puja of sanskrit has been explained by Mark-collins as a Dravidian word-pu, means flower and the Dravidian root cey-gey meaning 'to do' giving a compound form in primitive Dravidian of Vedic-Times, Pu-gey = pushpakarma, "The flower ritual," whence sanskrit puja. Jarl charpentier suggested another derivation from a Dravidian-root pusu or pucu 'to smear,' anountment with sandal-paste or vermillion or blood-being, according to this view, the basic element in the puja rite. Indo-Asian culture. से उदूघृत ।
SR No.010090
Book TitleJain Bhaktikatya ki Prushtabhumi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1963
Total Pages204
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy