________________
३३२
* जेल में मेरा जैनाभ्यास *
[तृतीय
-
-
(क) छाद्मास्थिक यथाख्यात संयम वह है, जो ग्यारहवें और बारहवें गुणस्थानवालोंको होता है । ग्यारहवें गुणस्थानकी अपेक्षा बारहवें गुणस्थानमें विशेषता यह है कि ग्यारहवेंमें कषाय का उदय नहीं होता, उसकी सत्तामात्र रहती है; और बारहवेंमें तो कषायकी सत्ता भी नहीं रहती।
(ख) अछामास्थिक यथाख्यात संयम कंवलियों को होता है। सयोगी केवलीका संयम 'सयोगि-यथाख्यात' और अयोगी केवलीका संयम 'अयोगि-यथाख्यात है।
(६) कर्मबन्ध-जनक प्रारम्भ-समारम्भसे किसी अंशमें निवृत्त होना 'देशविरति संयम' कहलाता है। इसके अधिकारी गृहस्थ हैं।
(७) किसी प्रकारके संयमका स्वीकार न करना 'अविरति' है। यह दशा पहिलसे चौथे तक चार गुणस्थानों में पाई जाती है।