________________
खण्ड]
* कर्म अधिकार *
१६३
५-पाँचवें गुणस्थानमें उन्तालीस बन्ध-हेतु हैं। ६-छठे गुणस्थानमें छब्बीस बन्ध-हेतु हैं । ७-सातवें गुणस्थानमें चौबीस बन्ध-हेतु हैं। ८-आठवें गुणस्थानमें बाईस बन्ध-हेतु हैं। ६-नौवें गुणस्थानमें सोलह बन्ध-हेतु हैं। १०-दसवें गुणस्थान में दस बन्ध हेतु हैं।
११-१२-ग्यारहवें और बारहवें गुणस्थानमें नौ बन्धहेतु हैं।
१३-तेरहवें गुणस्थानमें सात बन्ध-हेतु हैं । १४-चौदहवें गुणस्थानमें बन्ध-हेतु नहीं होते।