________________
( १३१ )
खटारा अर्थ भी होते हैं । इनके अतिरिक्त बिल्ली तथा अन्य अनेक निर्जीव पदार्थों के लिये भी मार्जार शब्द आता है।
(ख) मज्जारकडए' का क्या अर्थ
है ? मज्जारकडए - मार्जारकृत (संस्कृत) । (१) मार्जार नाम की वनस्पति से बनाया हुआ । (२) मार्जार से संस्कारित किया हुआ । (३) माजीर की भावना दिया हुआ । (४) मार्जार नामक वायु को शमन करने के लिये बनाया हुआ । (५) मार्जार बनस्पति में पकाया गया अथवा बनाया गया होता है ।
(ग) कुक्कुड कुक्कुट
कुक्कुट भी एक प्रकार की बनस्पति है, जो कि बहुत दिनों तक टिक सकती है। इसके सेवन से गर्मी, रक्तपित्त, पित्तज्वर, अतिसार आदि रोग शांत होते हैं । उदाहरणार्थ कुक्कुट शब्द के कुछ अर्थ नीचे दिये जाते है -
१ - " सुनिषण्णे सूचिपत्रः स्वस्तिक. शिरिवारकः ।
श्रीवारकः शितिवरो वितुन्नः कुक्कुटः शिखी ॥ ( निघंटुशेष) अर्थ :- ( १ ) सूचिपत्र, ( २ ) स्वस्तिक, (३) शिरिवारक, (४) श्री वारक, (५) शितिवर, (६) वितुन्न, (७) कुक्कुट, (८) शिखि ये सुनिषण्ण के नाम हैं ।
१- औषधि - विज्ञान में संस्कारित वस्तुओं के लिये "दधिकृत", "राजीकृत ", " मार्जारकृत" इत्यादि प्रयोग होता है । इसका अर्थ क्रमशः "दही से संस्कारित", "राई से संस्कारित", वरालिका ( लवंग) औषधि से संस्कारित होता है । तात्पर्य यह है कि यहाँ 'कडए' का अर्थ 'संस्कारित' और 'मज्जारकडए' का अर्थ मार्जार वनस्पति से संस्कार (भावना -पुट) वाला ठीक बैठता है । "कडए" शब्द मारने अथवा हनम करने के अर्थ में प्रयोग किया हो, ऐसा सिद्ध नहीं होता ।